250 सीसी इंजन से लैस यह बाइक देती है मॉडर्न रेट्रो मोटरसाइकिल का मजा, कीमत 3.37 लाख रुपए

एफबी मोंडियाल इटेलियन मोटरसाइकिल ब्रांड है, जिसे 1936 में चार भाइयों ने मिलकर स्थापित किया था। लेकिन अपने शुरुआती दौर से लेकर 1960 तक इस कंपनी की हालत ठीक नहीं रही। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बंद कर दिया गया था। हालांकि साल 2014 में इस दोबारा शुरू किया गया। जिसके बाद अक्टूबर 2018 मे इसे ब्रांड को अजिंक्या फिरोदिया ने खरीदा, जो इस बाइक को भारत लेकर आए। ग्लोबल मार्केट में इसके 4 मॉडल उपलब्ध है लेकिन भारत में सिर्फ HPS 300 ही है।


तो क्या है एफबी मोंडियाल HPS 300



  • ईमानदारी से कहूं तो एफबी मोंडियाल HPS 300 को क्लासिक मोटरसाइकिस या निया रेट्रो मोटरसाइकिल कहना गलत नहीं होगा। मुझे नहीं पता इटेलियन लोग इसे हिपस्टर बाइक कहते हैं और यह सही है या नहीं। मेरे हिसाब से यह एक कैफे रेसर मोटरसाइकिल है जो न तो स्क्रैम्ब्लर मोटरसाइकिल है और न ही क्लासिक नेकेड मोटरसाइकिल।

  • हालांकि पहली नजर में देखने पर यह काफी कूल लगती है, जो मैने पहले कभी नहीं देखी थी। वैसे पहली नजर में देखने पर यह आम लोगों के लिए बनाई हुई नहीं लगती, ऐसा लगता है जैसे इसे किसी गैरेज में तैयार किया गया है। वैसे यह काफी खूबसूरत लगती है जिसमें कैफे रेसर की तरह राइडिंग पोजीशन मिलती है और साथ ही में सिंगर पोड डिजिटल क्लॉक जो किसी विंटेज बाइक से लिया गया  लगता है, जो इसे अच्छा लुक देता है।

  • हालांकि फिट एंड फिनिश की बात की जाएं तो यह थोड़ा निराश जरूर करती है क्योंकि इसमें एवरेज क्वालिटी का प्लास्टिक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।


इंजन परफॉर्मेंस की बात करें तो...



  • इसके नाम से ऐसा लगता है कि जैसे इसमें कोई बड़ा इंजन होगा, लेकिन हकिकत में इसमें सिर्फ 250 सीसी का इंजन ही है जो लिक्विड कूल्ड,  DOHC और 4 वॉल्व यूनिट से लैस है। यह 9000rpm पर 22.5bhp की ताकत और 7000rpm पर 22Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसे भारत के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है। ग्लोबल मार्केट में मौजूद यह बाइक 24.8bhp का पावर प्रोड्यूस करती है।

  • 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह मोटरसाइकिल टेबुलर स्टील क्रेडर फ्रेम पर बनीं है। जिसमें फ्रंट में  USD फॉर्क और दोनों ही व्हील्स में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। चलने में यह बाइक काफी शानदार है जो बिल्कुल क्लासिक मोटरसाइकिल की तरह ही साउंड क्रिएट करती है।

  • सैडल हाइट की बात करें तो यह 785mm है, जिसमें 1370mm की लंबाई का व्हीलबेस मिलता है। इसका बाइक का वजन सिर्फ  135kg जिसकी वजह से इसे टर्न करने में कोई दिक्कत नहीं आती।


एफबी मोंडियाल HPS 300 खरीदना चाहिए या नहीं



  • बाइक की एक्स शोरूम कीमत 3.37 लाख रुपए है। जिसे देखते हुए एफबी मोंडियाल HPS 300 का सस्ता तो नहीं कहा जा सकता। रॉयल एनफील्ड ट्विन से तुलना करें तो यह थाड़ी ज्यादा महंगी है। देखा जाए तो परफेक्ट मशीन होने के बावजूद मोटोरॉयल को इसे बेचने में काफी परेशानी की सामना करना पडे़गा। हालांकि इसके ग्राहक वो लोग जरूर हो सकते हैं जो चाहते हैं कि उनकी पहली बाइक एक कूल बाइक हो।


यह है बाइक के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन













































कीमत3.37 लाख रुपए
इंजन टाइप249 सीसी, लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर,  DOHC, 4 वॉल्व
मैक्स पावर22.5bhp @ 9000rpm
मैक्स टॉर्क 22Nm @ 7000rpm
ट्रांसमिशन6 स्पीड
LxWxH2016x765x1060mm
व्हीलबेस1370 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस155 mm
सैडल हाइट785 mm
फ्यूल टैंक9 लीटर