लैंड रोवर ने डिस्कवरी के नए 2019 वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके बेस वैरिएंट एस की कीमत 75.18 लाख रुपए है। नई डिस्कवरी में अब 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा जो 240 पीएस पावर के साथ 500 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा। इसकी सबसे खास बात यह है कि कार 900 एमएम गहरे पानी में चल सकती है साथ ही 3500 किलो वजन खींच सकती है।
2019 लैंड रोवर डिस्कवरी को चार वैरिएंट एस, एसई, एचएसई और एचएसई लग्जरी में लॉन्च किया गया है। यह इलेक्ट्रकली रिक्लाइनिंग सीट, सीट फोल्ड, फोर जोन क्लाइमेट, पावर्ड थर्ज रो सीट्स, पैनारोमिक सनरूफ, केबिन एयर आइनोइजेशन, 360 डिग्री सराउंड कैमरा और एडप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है।
भारतीय बाजार में कार का मुकाबला मर्सिडीज बेंज जीएलएस, वॉल्वो एक्ससी90, जीप ग्रैंड चेरोकी और लैंड रोवर स्पोर्ट से देखने को मिलेगा।